Friday, May 1, 2020

लॉकडाउन और मजदूर


भवन निर्माण कार्य में लगा दिहाड़ी मजदूर

आज मजदूर दिवस है और मजदूरों की बात ना हो यह तो हो नहीं सकता l इस लॉकडाउन के समय देश के विभिन्न भागों में मजदूरों की जो स्थिति है l वह बहुत ही चिंताजनक है l कल कारखाने और सभी औद्योगिक काम बंद हो जाने के कारण  कोई रोजगार नहीं है और इनके पास बची-खुची जो भी रुपए पैसे थे, वह भी खत्म हो चुके हैं l उस पर से यह वैश्विक महामारी कोरोना,एक ही समय में सारी मुसीबत मजदूर भाइयों को बहुत ही दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया हैं l देश के विभिन्न भागों में फंसे मजदूर अपने घरों को जाने के लिए लाखों की संख्या में पैदल ही निकल चुके हैं l क्योंकि लॉक डाउन खत्म होने की निकट भविष्य में कोई संभावना नजर नहीं आ रही है और बहुत सारे मजदूर भाई इस इंतजार में है कि सरकार उनके  घर जाने का प्रबंध करें l
             इन मजदूरों के लिए एक खुशखबरी है कि केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों के साथ समन्वय करके इन मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का प्रबंध कर दिया है l इसके लिए देश के विभिन्न भागों से रेलगाड़ी चलेगी और स्क्रीनिंग के बाद जो व्यक्ति स्वस्थ हो जाएंगे ,उन्हीं लोगों को यात्रा की मंजूरी मिलेगी l

भारतीय रेलवे 


 इसके लिए सरकार की तरफ से प्रत्येक राज्य को नोडल ऑफिसर नियुक्त करने का आदेश मिला है l यह मजदूर अपने गृह प्रदेश पहुंचने के बाद भी अपने घर पर तब तक नहीं पहुंच पाएंगे l जब तक ये लोग 14 दिनों की कोरनटाइन न पूरा कर लेंगे l कोरनटाइन अवधि समाप्त होने के बाद ही वे अपने घर जा पाएंगे l
         इसके बाद भी इन मजदूरों की समस्या यहीं खत्म नहीं हो जाएगी l तब उनके सामने परिवार का भरण पोषण और रोजगार की समस्या उत्पन्न हो जाएगी l

अपने काम में व्यस्त मज़दूर


पता नहीं कब तक यह कोरोना वायरस  खत्म होगा.?? और इन गरीब मजदूरों का जीवन फिर से पटरी पर  लौट आए l

No comments:

Post a Comment